देश - विदेश

शैलेश पांडेय को टिकट मिलने पर मचा बवाल ,कांग्रेस भवन में जमकर तोड़फोड़,प्रदेश प्रभारी पुनिया के खिलाफ जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे….देखिए वीडियो

बिलासपुर विधानसभा सीट से शैलेश पांडेय को प्रत्याशी बनाए जाने पर और अटल श्रीवास्तव को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में आज कांग्रेस भवन में अटल समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया और कांग्रेस भवन के अंदर तोड़फ़ोड़ की,भवन में ताला जड़ते हुए कार्यकर्ताओं ने भवन के सामने बैठकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,वही कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय ने शैलेश पांडेय को प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है |

बता दें कि बिलासपुर विधानसभा सीट के लिए अटल श्रीवास्तव और अशोक अग्रवाल दावेदारी कर रहे थे,इस सीट के लिए कभी अटल श्रीवास्तव का नाम सामने आ रहा था तो कभी अशोक अग्रवाल का,आज कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची जारी करते हुए शैलेश पांडेय को बिलासपुर से प्रत्याशी बनाया गया,शैलेश पांडेय का नाम सामने आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर से शैलेश पांडेय को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में कांग्रेस भवन में जमकर तोड़फोड़ की,ताला लगाकर भवन के सामने धरने में बैठ गए और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के खिलाफ और शैलेश पांडेय मुर्दाबाद की जमकर नारेबाजी की |

फैसले को बताया भावनाओं के खिलवाड़

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शैलेश पांडेय को टिकट दिए जाने पर इसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया है,कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शैलेश पांडेय से पहले कई कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम कर रहे है,उन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया गया जबकि एक साल आए हुए शैलेश पांडेय को टिकट दे दिया गया,इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि शैलेश पांडेय कोटा से दावेदारी कर रहे थे,उन्होंने नामांकन फॉर्म भी वही से ख़रीदा था तो फिर पार्टी ने उन्हें बिलासपुर से टिकट कैसे दिया |

विरोध में आमरण अनशन

शैलेश पांडेय को टिकट दिए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय ने आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है,और वे जब तक अनशन पर बैठे रहेंगे जब तक पार्टी उनकी मांग को पूरा नहीं करते है,वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की बात को पार्टी के आला नेताओं तक पहुचाएंगे |

 

Back to top button
close