चुनाव

विधान सभा चुनाव : भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव सम्बंधित दी महत्वपूर्ण जानकारी..

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने आज नवीन विश्राम भवन रायपुर में सभी राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली,बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो ने विधानसभा निर्वाचन को लेकर अपने अपने सुझाव दिया,वही मुख्य चुनाव आयुक्त ने कानून व्यवस्था,आदर्श आचार संहिता के अनुपालन,ईव्हीव्हीएम-व्हीव्हीपैट और निर्वाचन व्यय निगरानी जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी इस बैठक में चर्चा कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें अपेक्षित मार्गदर्शन भी दिया गया।

आज हुई इस बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त द्वय सर्व  सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त  उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त द्वय  सुदीप जैन और और चंद्रभूषण कुमार, महानिदेशक  दिलीप शर्मा, संचार मामलों के महानिदेशक  धीरेन्द्र ओझा, प्रधान सचिव एन. एन. बुटोलिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  सुब्रत साहू सहित और भी उच्चाधिकारी उपस्थित थे ।

Back to top button
close