राजनीति

अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी शुरू!…मंत्री अमर अग्रवाल, भूपेंद्र सवन्नी समेत कई नेताओं ने लिया तैयारी का जायजा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तयारी शुरू हो गई है | 12 अक्टूबर को बिलासपुर पहुँच रहे शाह की तैयारी को लेकर मंत्री अमर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी समेत कई भाजपा नेताओं ने साइंस कालेज परिसर के तैयारी का जायजा लिया | इसके साथ ही तय समय में कार्य पूरा करने निर्देश दिए हैं |

बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 अक्टूबर की शाम 3 बजे हेलिकाप्टर से बिलासपुर के हेलीपेड पर उतरेंगे । वे संभाग भर के करीब 60 हजार बूथ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे । इसके लिए बड़े आकार के डोम तैयार कराया जा रहा है । दूसरा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सायं 4 बजे कुंदन परिसर श्रीकांत वर्मा मार्ग पर होगा । इसमें त्रिस्तरीय पंचायती राज के अंतर्गत चुने गए भाजपा के 4 हजार जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करने के साथ ही उन्हें चुनावी मंत्र देंगे | छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनाने के लिए अमित शाह ने कमर कस ली है,इसलिए वे लगातार प्रदेश के दौरे पर आ रहे है,और बीजेपी कार्यकर्ताओं  को चुनावी जीत का मंत्र दे रहे है,बता दें कि अमित शाह ने प्रदेश में 65 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा है |   इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश सिंह, महामंत्री रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि समेत कई भाजपा के नेता मौजूद रहे |

Back to top button
close