महतारी वंदन योजना को लेकर शैलेश ने साय सरकार को घेरा, कहा – ग़रीब महिलाओं और माताओं से वसूली, कमीशन का खेल चल रहा है बीजेपी की सरकार में
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के महतारी वंदन योजना को लेकर सियासत तेज़ हो गई है, कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने के बार फिर योजना को लेकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, श्री पांडेय ने महतारी वंदन योजना को झूठी योजना बताते हुए प्रदेश के महिलाओं स्व वसूली कमिशन खोरी का आरोप लगाया है |
उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना में सरकार पहले ही झूठ साबित हो चुकी है और सभी महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के वादे से मुकर गई बीजेपी की सरकार और नये नियमों को लाकर लाखों महिलाओं को इस योजना से वंचित कर दिया गया और अब हज़ार रुपये के नाम से अब महिलाओं और माताओं से वसूली किया जा रहा है इससे ज़्यादा शर्म की बात और क्या होगी। पात्र और अपात्र का खेल बीजेपी की सरकार खेल चुकी है। चुनाव के समय महिलाओं से झूठा वादा किया और बाद में नियमों का हवाला देकर लाखों महिलाओं पर अत्याचार कर दिया। महिलाओं से वसूली करना कमीशन खोरी की तरफ़ इशारा करता है और बीजेपी के राज में कमीशन का खेल खूब चलता है।