देश - विदेश

इलेक्शन कमीशन की टीम 29 को आएगी रायपुर!….मुख्य सचिव समेत 27 जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी, आईजी के साथ होगी बैठक

प्रदेश में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड़ पर आते जा रही है, चुनावी तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग का बोर्ड 29 अगस्त को दो दिन के दौरे पर रायपुर आ रहे है | चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत के नेतृत्व में टीम आएगी | बैठक में चीफ इलेक्शन कमिश्नर समेत दोनों इलेक्शन कमिश्नर, आयोग व् प्रदेश के अफसर शामिल होंगे |

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग का बोर्ड विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव होने राज्य में चुनावी तैयारियों के लिए एक बार राज्य विजिट करता है | इससे पहले फुल बोर्ड 23 अगस्त को रायपुर आने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से रायपुर आना स्थागित हो गया था, अब 29 को फुल बोर्ड रायपुर आ रहे है, रायपुर में विधानसभा चुनाव की सन्दर्भ में फुल बोर्ड की अहम् बैठक होगी | बैठक में चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, डीजी नक्सल, प्रमुख सचिव गृह, 27 जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी मौजूद रहेंगे | बताया जा रहा है  कि इस बैठक में आदर्श आचार सहित व शांति पूर्ण मतदान को लेकर चर्चा करेंगे |

ये होंगे बैठक में शामिल 

फुल बोर्ड की बैठक में चीफ सिकरेट्री, डीजीपी, डीजी नक्सल, प्रमुख सचिव गृह, सभी कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी मौजूद रहेंगे। शाम को चुनाव आयोग डिनर का आयोजन करेगा, जिसमें सारे कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी शिरकत करेंगे।

Back to top button
close