देश - विदेश

आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगा अटल जी का अस्थि कलश!…CM समेत कई मंत्री एयरपोर्ट में करेंगे रिसीव, रायपुर टाउन हॉल में अर्पित होगें श्रद्धासुमन

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कलश अस्थियां रायपुर आएंगे, कलश लेने मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री नेता एयरपोर्ट जाएंगे |

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी के अस्थियों को पूरे देश के नदियों में विसर्जित किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ के नदियों में भी अस्थियां विसर्जित किया जाएगा, अस्थियां लेने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एक दिन पहले दिल्ली रवाना हुए थे, आज यानि 22 अगस्त को अस्थियां लेकर दिल्ली से लौटगें | 23 अगस्त को रायपुर धमतरी और गरियाबंद में कलश यात्रा निकलेगी जो एक साथ राजिम पहुंचेगी, फिर वही अस्थियां को त्रिवेणी संगम राजिम में विसर्जित किया |

पहले 21 अगस्त को आने वाला था अस्थियां

पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां पहले 21 अगस्त को छत्तीसगढ़ आने वाला था, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक कलश अस्थियां लेने सोमवार को दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन अब वे दिल्ली मंगलवार को गए और आज दोपहर कलश अस्थियां लेकर लौटेंगे |

सभी जिलों में शोक सभा और कलश यात्रा निकलेगी

अस्थियां कलश छत्तीसगढ़ आने के बाद सभी जिलों के प्रतिनिधियों को कलश सौंपा जाएगा | उसके बाद 23 अगस्त को सभी जिलों में शोक सभा के बाद कलश यात्रा निकालकर अस्थियों को विसर्जित किया जायेगा | रायपुर के टाउनहाल में 23 अगस्त को सुबह 9 बजे लोगों के दर्शन के लिए अस्थियां रखा जाएगा | 11 बजे शोक सभा के बाद कलश को राजिम के लिए रवाना किया जायेगा इस यात्रा में में प्रदेश के कई मंत्री नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे |

राजिम त्रिवेणी में होंगी अस्थियां विसर्जित

अलग अलग जिलों से निकली कलश यात्रा राजिम पहुंचने के बाद शाम को 4 बजे शोक सभा आयोजित की गई गई है, शोक सभा के बाद अस्थियों को राजिम त्रिवेणी संगम में विसर्जित किया जायेगा | मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आलावा कई मंत्री नेता पदाधिकारी और विभिन्न सामाजिक संस्था से जुड़े लोग भी इस सभा में शामिल होंगे ।

Back to top button
close