देश - विदेश

केरल बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाए हाथ, ढ़ाई करोड़ रुपये की सहायता राशि के साथ भेजेगी एक रेलवे रैक चावल…..कांग्रेस के भी सांसद-विधायक करेंगे एक-एक महीने की सैलरी दान

केरल में बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुँचाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ऐलान किया है, कांग्रेस के सभी सांसद, विधायक और विधान पार्षद अपनी एक महीने की सैलरी केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करेंगे। केरल में राहत के पहुंचाने के लिए बनाई जाएगी एक कमिटी । साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से बाढ़ पीड़ित का हर संभव मदद करने की बात कही है |

बता दे कि राहुल गाँधी ने आज दिल्ली में  पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों,  विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक किया था, जिसमें राहुल गाँधी ने केरल के कांग्रेस नेताओं से बाढ़ के सन्दर्भ में जानकारी लेने के साथ इस विषय पर चर्चा किया की  | पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने मीडिया चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस केरल सरकार की हर संभव मदद करेगी, साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेता अपने एक महीने के वेतन देने के साथ ही साथ कपड़े, खाना, दवाइयां सहित और भी रहत सामग्री आपदा पीड़ित तक पहुंचाएगी |

रमन सरकार भी 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान

छत्तीसगढ़ सरकार के तरफ से केरल के बाढ़ पीड़ितों को ढ़ाई करोड़ की सहायता राशि और एक रैक चावल दिया जाएगा, इस तरह से तक़रीबन १० करोड़ रुपये की मदद करने का फैसला लिया गया है  | दिल्ली से वापस लौटे ही मुख्यमंत्री  ने अपने निवास पर एक बैठक आयोजित किया था, जिसमें सीएम सचिवालय के अलावा सभी विभाग के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे, साथ ही मुख्यमंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयनन से बात किया और उन्हें आश्वस्त किया की छत्तीसगढ़ सरकार इस घड़ी में आपके साथ है और यथा संभव हर मदद करेगा |

Back to top button
close