देश - विदेश

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के जरिए CM भूपेश कल आमजन से होंगे सीधे रूबरू, मुख्यमंत्री निवास पर लगाएंगे जन-चौपाल…लोगों की समस्याओं का करेंगे निराकरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बुधवार को जनचौपाल के माध्यम से प्रदेश के आमजन से रूबरू होंगे, रायपुर स्थित सीएम निवास पर जनचौपाल, भेंट-मुलाकात का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के दरवाजे आगंतुकों के लिए खुले रहेंगे, जहां वे जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक से अवगत होंगे। व्यक्तियों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकातों का दौर चलेगा। जन चौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

जन चौपाल में आने वाले लोगों के आवेदन के निराकरण के लिए सीएम सचिवालय ने खास इंतजाम किया गया है, इसके लिए अलग से सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसमें हर आवेदन की जानकारी होगी, आवेदन की मॉनिटरिंग के साथ आवेदन को लेकर हर अपडेट की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल पर दी जाएगी |

प्रदेश की जनता अब सप्ताह की हर बुधवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की जानकारी दे सकते है।

Back to top button
close