देश - विदेश

छत्तीसगढ़ में मंडराया बाघों की अस्तित्व पर खतरा….60 फीसदी बाघों की संख्या में आई कमी..देश में 33 फीसदी हुई बढ़ोत्तरी

छत्तीसगढ़ में जीव-जंतु जैसे बाघ के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है, प्रदेश में पिछली गणना के मुताबिक 60 प्रतिशत बाघों की संख्या में कमी आई है, 2014 में प्रदेश में जहां बाघों की संख्या 45 दर्ज की गई थी वही इस वर्ष के गणना के अनुसार बाघों की संख्या घटकर 19 पर पहुंच गई है |

बता दें कि देश में पिछले चार सालों में बाघों की संख्या में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है,मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बाघों की संख्या दर्ज की गई है, वही कर्नाटक व झारखंड में भी बाघों की संख्या स्थिति बेहतर है |

छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या को लेकर एनटीसीए से जारी आंकड़ों ने वन विभाग के अधिकारियों की पोल खोलकर रख दी है, वन विभाग ने दवा किया था की प्रदेश में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुआ है |

Back to top button
close