देश - विदेश

NEET Result 2019 : नीट के नतीजे घोषित, राजस्थान के नलिन खंडेलवाल की ऑल इंडिया में पहली रैंक…यहां करें चेक

नीट के नतीजे घोषित हो गए है और राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने पूरे देश में इस परीक्षा में टॉप किया है, राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG Result 2019 में 99.9999291 परसेंटाइल और 701 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR 1) हासिल की है. नीट का रिजल्ट डायरेक्ट यहां देखें, वही साल 2018 की नीट परीक्षा में बिहार की कल्पना कुमारी ने पूरे देश में टॉप किया था, कल्पना ने 720 नंबर की परीक्षा में 691 नंबर प्राप्त किए थे. पिछले साल सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 119 अंक था |

बता दें कि इस साल एनटीए नीट परीक्षा में 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए देश भर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं |

कैसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट- ntaneet.nic.in. पर जाएं
यहां नीट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद जरूरी जानकारी फिल करें
इसके बाद आपका रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा
रिजल्ट की कॉपी अपने पास रख लें

कितनी जा सकती है कट ऑफ
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सामान्य वर्ग की कट ऑफ तकरीबन 510 अंक तक जाने वाली है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 490, एससी के लिए 395 व एसटी के लिए इसके करीब 350 अंक तक रहने की संभावना हैं |

 

एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट

Back to top button
close