देश - विदेश

ऑस्ट्रेलिया में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी खेतान ने बताया नरवा की उपयोगिता….वर्ल्ड के क्लाइमेट चेंज पर ग्लोबल वर्कशॉप में हुए शामिल….तीन बार मंच में बुलाकर बोलने का दिया गया मौका

छत्तीसगढ़ के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सीके खेतान ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हुए है, जहा वे वर्ल्ड के क्लाइमेट चेंज पर आयोजित ग्लोबल वर्कशॉप में शामिल होकर सीएम भूपेश के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी को लेकर दुनिया के सामने रखेंगे, इस वर्कशॉप में सीके खेतान ने नरवा की उपयोगिता का लॉन्ग टर्म प्लान दुनिया के सामने रखा. पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीके खेतान ने दुनिया भर से पहुंचे एमिनेंट लोगों को स्लाइड्स के जरिये बताया कि क्लाइमेट चेंज में नरवा का कांसेप्ट किस तरह उपयोगी हो सकता है |

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में क्लाइमेट चेंज पर 2 दिनी ग्लोबल वर्कशॉप का आयोजन किया गया है, इस वर्कशॉप में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सीके खेतान ने सिलसिलेवार बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरवा को लेकर एक लांग टर्म प्लान किया है, नरवा से न केवल वॉटर लेवल बढ़ेगा बल्कि पर्यावरण भी ठीक रहेगा |

बताया जा रहा है कि सीके खेतान के भासन से प्रभावित होकर कंटेन से क्विसलैंड की पर्यावरण मंत्री लीनी इनोक ने खेतान को तीन बार मंच पर बुलाकर बोलने का मौका दिया, वही खेतान ने वर्कशॉप में बताया कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में आज भी वहां के रहवासी नरवा से अपने आसपास के टेम्परेचर को मेंटेन रखते हैं |

Back to top button
close