देश - विदेश

फिर सामने आई रेलवे की लापरवाही….टूटी पटरी पर दौड़ती रही पैसेंजर ट्रेन, ड्राइवर की सुझबूझ ने बचाई कई यात्रियों की जान…..हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

बिलासपुर पेंड्रा रोड ईएमयू लोकल ट्रेन हादसे से बाल-बाल बच गई । ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से आज बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी, ट्रेन की बोगियां टूटी पटरी पर दौड़ रही थी, कुछ गड़बड़ी का एहसास होने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली, ट्रेन में काफी यात्री सवार थे | घटना की जानकारी मिलते तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया गया।
हादसा उस समय की बताई जा रही है, जब बिलासपुर से पेंड्रा जाने वाली बिलासपुर पेंड्रा रोड ईएमयू लोकल ट्रेन पेंड्रा की ओर जा रही थी, इसी दौरान सारबहरा स्टेशन के करीब चलती ट्रेन के नीचे से पटरी टूट गई । उस समय तक ट्रेन की 6 बोगी पार हो चुकी थी, अनहोनी की आशंका होने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, अगर ड्राइवर समय रहते ट्रेन नहीं रोकते तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी |
हादसा कुछ घंटे पहले का ही है जब जब यह लोकल गाड़ी बिलासपुर से पेण्ड्रारोड जा रही थी । सारबहरा स्टेशन के करीब चलती ट्रेन के नीचे से पटरी टूट गई ।उस समय तक ट्रेन की 6 बोगी पार हो चुकी थी। एहसास होते हैं ड्राइवर में ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा टल गया।बाद में देखा गया कि पटरी के दो टुकड़े हो चुके हैं। जिसे सुधारने का काम शुरू हो चुका है ।

Back to top button
close