राजनीति

महाधिवक्ता-सरकार विवाद : रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश पर साधा निशाना…..तो जवाब में भूपेश ने कहा – कनक तिवारी मेरे ससुर के साथ पढ़े हैं, मैं उनके पैर छूता हूं, लेकिन उनकी नियुक्ति को लेकर विधि विभाग ने निर्णय लिया है

छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी को पद से हटाए जाने को लेकर चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है | पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है | पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि –

CM @bhupeshbaghel जी राजनैतिक पद की समय सीमा होती है परन्तु देश का संविधान सर्वोपरि है। आपके शासनकाल में राज्य के महाधिवक्ता को अपने पद पर कर्तव्य निर्वहन करने के लिए राज्यपाल की शरण लेनी पड़ रही है। आपने जनादेश प्राप्ति के बाद जिस संविधान के अंतर्गत शपथ ली थी उसका पालन करें।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रतिक्रिया दी है, मुख्यमंत्री ने कहा कि –

‘कनक तिवारी मेरे ससुर के साथ पढ़े हैं, मैं उनके पैर छूता हूं, लेकिन उनकी नियुक्ति को लेकर विधि विभाग ने निर्णय लिया है.’

दरअसल, कनक तिवारी को लेकर बीते 31 मई से विवाद तब बढ़ गया, जब मीडिया को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि महाधिवक्ता पद से कनक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है, इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है और इस पद पर नई नियुक्ति भी कर दी गई है, सीएम बघेल के इस बयान के बाद कनक तिवारी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा कि उन्होंने इस्तीफा दिया ही नहीं तो मंजूर कैसे हो गया |
राज्यपाल से शिकायत
इसके दूसरे दिन विधि मंत्री मोहम्‍मद अकबर ने नए महाधिवक्ता के रूप में सतीश चन्द्र वर्मा के नाम का ऐलान कर दिया, इधर, मामले की शिकायत कनक तिवारी ने राज्यपाल से कर दी है, सरकार और महाधिवक्ता के बीच में हुआ ये विवाद दिल्ली तक पहुंच गया है, भाजपा नेता भी इस पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं |

Back to top button
close