देश - विदेश

छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित सीट पर कौन जीत रहा?….जहाँ से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की धर्मपत्नी चुनाव लड़ रही

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और कोरबा से कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के लिए बुरी खबर हैं । भाजपा के ज्योतिनंद दुबे ने उन्हें 13267 वोट से पीछे छोड़ दिया है । बता दें कि, यहां कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा ने ज्योति नंद दुबे, कांग्रेस पार्टी ने ज्योत्सना चंद्रदास महंत और बसपा ने परमित सिंह, को चुनाव मैदान में उतारा था ।
इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे। इस सीट पर 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी । कोरबा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी । इस सीट से उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत कांग्रेस की प्रत्याशी थी । इनका मुकाबला भाजपा के ज्योतिनंद दुबे से था ।
कोरबा लोकसभा सीट पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत काफी पीछे चल रही है, पहले राउंड की गिनती होने तक ज्योत्सना महंत को 10736 मत मिले है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे 12025 मतों से आगे चल रहा है | वही बहुजन समाज पार्टी से परमीत सिंह को सिर्फ 276 मत मिले है |
बता दें कि कोरबा सीट प्रदेश के हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट में से एक है , इस सीट पर कांग्रेस पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को मैदान में उतारना चाह रही थी, लेकिन महंत द्वारा चुनाव लड़ने से इंकार किए जाने के बाद कांग्रेस ने उनके जगह उनकी पत्नी ज्योत्स्ना महंत को प्रत्याशी बनाया था |
कोरबा लोकसभा सीट उस वक्त खास चर्चा में आया थे, जब इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने चुनाव लड़ने का एलान किया था |
कोरबा में मोदी के प्रभाव के कारण भाजपा को बढ़त की आस थी। रामपुर भाजपा का क्षेत्र है, यहां से मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम हुआ था, लेकिन फिर भी भाजपा को यहां से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद थी। ऐसी स्थिति में कोरबा लोकसभा में शामिल सरगुजा संभाग की तीन सीट भरतपुर-सोनहत, मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर विधानसभा सीटों से हार-तीन का फैसला होने की संभावना जताई जा रही थी।

Back to top button
close