देश - विदेश

HC में बहुचर्चित नान घोटाला मामले की सुनवाई टली….अब 18 जुलाई को होगी सुनवाई…..जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने सुनवाई से खुद को किया अलग….सुनवाई के लिए बनाई जाएगी नई कमेटी

प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाला मामले में जांच के लिए दायर की गई याचिका पर आज होने वाली सुनवाई टल गई है, यह सुनवाई चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्रन मेनन और जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव की बेंच में होनी थी | अब इस मामले में सुनवाई 18 मई को होगी |

बता दें कि आज नान घोटाला मामला के जांच के लिए दायर की गई याचिका पर सुनवाई चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्रन मेनन और जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव की बेंच में होनी थी, लेकिन जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा इस प्रकरण की सुनवाई करने से खुद को अलग किये जाने के कबाड़ इस पर सुनवाई नहीं हो सकी |

बताया जा रहा है कि चीफ जस्टिस मेनन इस मामले की सुनवाई करने के लिए जल्द नई बेंच का गठन करेंगे। वही इस मामले के पूरे जांच के लिए राज्य सरकार ने भी एसआईटी का गठन किया है |

बता दें कि 12 फ़रवरी 2015 को ओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो की टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के कई अफसरों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें रमन सरकार के दो मंत्री का नाम सामने आया था, इसके साथ ही कई अधिकारियों के नाम भी इस घोटाला में शामिल होना बताया जा रहा है |

वही इस मामले में दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टूटेजा के विरुध्द कार्रवाई की अनुमति के लिये केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है।

Back to top button
close