देश - विदेश

दुनिया के 62 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय, देश का पासपोर्ट हुआ और शक्तिशाली

अगर आप विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए भारतीय पासपोर्ट रखने का फ़ायदा और ज़्यादा हो गया है। विश्वभर के पासपोर्ट रैंकिंग दोबारा से जारी की गई है और भारतीय पासपोर्ट पर अब 62 देशों को बिना भेजा लिए हुए अब भारतीय नागरिक यात्राकरसकेंगे।इस विषय में हमने पूरा डिटेल कवरेज आपके लिए नीचे दिया है जिसे आप सिलसिलेवार ढंग से पड़ सकते हैं।

  • भारत की रैंकिंग में सुधार: हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के अनुसार, भारत ने पासपोर्ट रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाकर 80वें स्थान पर अपना स्थान बनाया है।
  • वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा: अब भारतीय नागरिक 62 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं, जिनमें श्रीलंका, थाइलैंड, बारबाडोस, फिजी, भूटान और मालदीव शामिल हैं।

विश्व के शीर्ष पासपोर्ट

  • सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट: जापान, जर्मनी, इटली, सिंगापुर, स्पेन, और फ्रांस ने पहले स्थान पर रहकर 194 देशों में वीजा फ्री यात्रा की सुविधा प्राप्त की है।
  • यूरोपीय देशों का दबदबा: शीर्ष 10 पासपोर्ट रैंकिंग में यूरोपीय देशों का प्रभुत्व रहा, जिसमें दक्षिण कोरिया, फिनलैंड और स्वीडन भी शामिल हैं।

पासपोर्ट रैंकिंग में उतार-चढ़ाव

  • यूएई की उल्लेखनीय छलांग: संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले एक दशक में 44 स्थानों की वृद्धि करते हुए 11वें स्थान पर अपना स्थान बनाया है।
  • रूस और पाकिस्तान की रैंकिंग में गिरावट: रूस अब 51वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान की स्थिति यमन से भी खराब होकर 101वें स्थान पर पहुंच गई है।

कमजोर पासपोर्ट वाले देश

  • निचले पायदान पर अफगानिस्तान: अफगानिस्तान को 104वें स्थान पर रखा गया है, जहां के नागरिक केवल 28 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं।
  • अन्य कमजोर पासपोर्ट: सीरिया, इराक, और यमन की रैंकिंग भी निचले पायदानों पर है, जिससे इन देशों के नागरिकों को वैश्विक यात्रा में कठिनाई होती है।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close