छत्तीसगढ़ खबरें

Specail Train Ayodhya : राम भक्तों के लिए चलेगा स्पेशल ट्रेन, अयोध्या पहुंचाने के लिए रेलवे ने बनाया अनोखा प्लान, जानकर झूम उठेंगे श्रद्धालु

अयोध्या में श्रीम राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। प्रभू राम की नगरी में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्रतिमा में भगवान विराजमान होंगे, जिसके उद्घाटन में पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम हस्तियां शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें : CG Train Cancel News : छत्तीसगढ़ के पैसेंजर्स ध्यान दें! कैंसिल हो गई हैं 30 ट्रेनें, कुछ गाड़ियों का बदला रूट और शेड्यूल, देख लें लिस्ट

यह भी पढ़ें : CG Sarkari Naukri : आंगनबाड़ी में इस पद के लिए निकली वैकेंसी, आठवीं पास महिलाएं कर सकते हैं आवेदन

देश के एक सौ चालीस करोड़ लोग इन पलों के साक्षी बनेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी सख्त बंदोबस्त किए गए हैं, जिसका जायजा खुद सीएम योगी भी ले चुके हैं। दूसरी ओर देशभर में श्री राम की भक्तियम माहौल बनाने के लिए जगह-जगह रामायण का आयोजन की तैयारी चल रही हैं।

दूसरी ओर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्टा के बाद किसी भक्त को अयोध्या पहुंचने में दिक्कत ना हो, इसके लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है। श्रद्धालुओं को सुविधा से भरपूर सफर कराने के रेलवे की ओर से खास प्लान तैयार किया गया है। इंडियन रेलवे अयोध्या के लए नई ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है, जो लोगों को एसी, से लेकर स्लीपर और सभी वर्ग की गाड़ियां उपलब्ध कराएगा। रेलवे की ओर से जल्द ही ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर सकता है, जिसकी चर्चा तेजी सेच चल रही है।

मौजूदा हालात में इतने ट्रेनों को हो रहा संचालन

भगवान राम की पवित्र नगरी अयोध्या के लिए मौजूदा समय में 35 ट्रेनें चल रही हैं। इस प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ साप्ताहिक गाड़ियां भी शामिल हैं। 22 जनवरी के बाद से मौजूदा गाड़ियों से अलग 37 अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की तैयारियां की जा रही हैं।

इस तरह देशभर के 430 शहरों से कुल 72 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच सकेंगे। रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भगवान राम मंदिर दर्शन के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही इंडियन रेलवे की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा शहरों को अयोध्या से सीधा जोड़ने का काम किया जाए।

जानिए किन गाड़ियों पहुंच सकेंगे अयोध्या

गाड़ी संख्या 19165 साबरमती एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14854 मरुधर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 142 06 अयोध्या एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12226 कैफियत एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14222 कानपुर अनवरगंज फैजाबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13152 कोलकाता एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04204 अयोध्या छावनी एक्सप्रेस विशेष
गाड़ी संख्या 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15054 छपरा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15667 कामाख्या एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19167 साबरमती एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15116 लोकनायक एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13238 पटना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15026 मऊ एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19615 कवि गुरु एक्सप्रेस


Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close