देश - विदेश

SIT को झीरम मामले के दस्तावेज देने से इंकार करने के बाद….NIA के चीफ वीईसी मोदी आज लेंगे NIA और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक

झीरम घाटी हमले की जांच कर रहे एसआईटी को झटका लगा है | एनआईए ने एसआईटी को झीरम हमले की रिपोर्ट फाइल देने से मना कर दिया है | वही इस मामले को लेकर एनआईए के चीफ वीईसी मोदी आज बुधवार को राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि एनआईए ने झीरम घाटी हमले की जांच रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया है | केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी टीम को सहयोग नहीं दिया जा रहा है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम झीरम घाटी हमले के सच जानने ओर शहीदों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच करा रहे है | लेकिन केंद्र सरकार द्वारा सहयोग देने से इंकार कर देने से पता चलता है की दाल में कुछ काला है |

बता दें कि एनआईए के चीफ वीईसी मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है | आज दौरे के दूसरे दिन वे झीरम मामले में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक लेने के साथ ही एनआईए के अधिकारियों के साथ भी बैठक लेंगे |

बता दें कि कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के दौरान 26 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के 25 नेताओं की हत्या कर दी थी। इस हमले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, तत्कालीन पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार समेत 30 से ज्यादा कांग्रेसियों की हत्या कर दी गई थी | इस हमले को देश के इतिहास के सबसे बड़े नक्सली हमलों में गिना जाता है।

Back to top button
close