देश - विदेश

POCSO एक्ट को मोदी केबिनेट में मिली मंजूरी, नाबालिगों के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों को मिलेगी सजा-ए-मौत,

देश में बच्चों को सेक्सुअल हमले से बचाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, आज शुक्रवार को दिल्ली में हुई मोदी केबिनेट की बैठक में पॉक्सो एक्ट को और कठोर बनाते हुए बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले दोषियों को मौत की सजा देने को मंजूरी दी है, इसके साथ ही अंतरिक्ष में भारतीयों को भेजने के लिए 10 हजार करोड़ की मंजूरी देने का फैसला किया है |

बता दें कि आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई, इस बैठक में कई अहम् फैसले लेने के साथ ही बच्चों को यौन शोषण के हमले से बचने के लिए पोस्को एक्ट की सजा बढ़ाने के साथ ही मौत की सजा को भी मंजूरी दे दी है | केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आज केंद्रीय कैबिनेट कि बैठक में मंत्रिमंडल ने पोस्को एक्ट में बड़ा बदलाव करते हुए सजा को और सख्त कर दिया है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान पॉक्सो एक्ट को और सख्त करते हुए इसमें मृत्युदंड तक को मंजूरी दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल ने यह अहम् फैसला बच्चों को यौन शोषण हमले से बचाने के लिए बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले दोषियों को मौत की सजा देने को मंजूरी दी है, इसके साथ ही बच्चों को सेक्सुअल हमले से बचाने के लिए कई धाराओं में बदलाव भी किया गया है |

मोदी मंत्रिमंडल की आज बैठक में केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी गगनयान प्रॉजेक्ट के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने का फैसला किया है। इस मिशन के तहत तीन सदस्यीय क्रू कम से कम 7 दिन के लिए अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएगा, वही कैबिनेट ने इस अभियान के लिए राशि के आवंटन को मंजूरी दे दी।

Back to top button
close