देश - विदेश
Trending

PM मोदी ने चीन को चेताया : बोले – देश को वीर सैनिकों की शहादत पर गर्व, भारत को उकसाने पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा, 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में चीन से विवाद पर पहली बार बयान दिया है, पीएम मोदी ने कहा है कि जिन जवानों की शहादत हुई है, वो व्यर्थ नहीं जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए, वे मारते-मारते मरे हैं |

बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर वार्ता के पहले पीएम मोदी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी, पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को भरोसा देता हूं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उन्होंने ये भी कहा कि सैनिक मारते-मारते मरे हैं, इसके साथ ही शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया |

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने हमेशा से अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर काम किया है, हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है, जहां कहीं मतभेद भी रहे हैं, हमने हमेशा ये प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बने, हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं, लेकिन अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते, जब भी समय आया है हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है |

‘रक्षा से कोई नहीं रोक सकता’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘त्याग और तपस्या हमारे चरित्र का हिस्सा है, विक्रम और वीरता भी हमारे चरित्र का हिस्सा है, देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता. इसमें किसी को भी भ्रम नहीं होना चाहिए. भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है और हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात का गर्व होगा कि वे मारते-मारते मरे हैं |

1- पीएम मोदी ने कहा, मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा. हमारे सैनिक मारते-मारते शहीद हुए हैं.

2- पीएम मोदी हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है. त्याग और तितिक्षा हमारे राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा हैं, लेकिन साथ ही विक्रम और वीरता भी उतना ही हमारे देश के चरित्र का हिस्सा हैं.

3- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत शांति चाहता है लेकिन अगर उकसाया गया है तो वह जवाब देने में सक्षम है

4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पूरा देश उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया.

5- पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी अखंडता और संप्रभुता का ध्यान रखते हुए अपने क्षेत्र के हर इंच, हर पत्थर का बचाव करेगा.

6- पीएम ने कहा इतिहास भी इस बात का गवाह है कि हमने विश्व में शांति फैलाई, पड़ोसियों के साथ दोस्ताना तरीके से काम किया. हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है.

7- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब भी ऐसी कोई स्थिति बने, हमने भारत को एकजुट रखने के लिए अपनी ताकत दिखाई है. हमने कोशिश की है कि विवादों के बीच मतभेद न आएं.

8- पीएम ने कहा कि हमने हमेशा यह देखने की कोशिश की है कि मतभेद विवादों में न बदलें. हम कभी किसी को उकसाते नहीं हैं लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं करते हैं.

9- पीएम मोदी ने कहा कि भारत को लेकर किसी को भी किसी तरह का संदेह या संशय नहीं होना चाहिए.

10- पीएम मोदी ने इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ सीमा पर शहीद हुए 20 जवानों को नमन किया और उनके लिए 2 मिनट का मौन धारण किया.

Back to top button
close