न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ विस मानसून सत्र : भाजपा ने उठाया जर्जर सड़कों का मुद्दा, कहा- लोग गड्ढों में बेशरम के पौधे लगा रहे…मंत्री ने दिया जवाब

छत्तीसगढ़ विस मानसून सत्र : भाजपा ने उठाया जर्जर सड़कों का मुद्दा, कहा- लोग गड्ढों में बेशरम के पौधे लगा रहे.....मंत्री ने दिया जवाब

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र का तीसरा दिन है। तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू किया। सदन में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, राजधानी में सड़कों की हालत जर्जर हो गई है, लोग गड्ढों में बेशरम पेड़ लगा रहे हैं।

Advertisement

वृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि पिछले चार साल में रायपुर नगर निगम को शासन द्वारा कितना धन दिया गया है, कितने काम स्वीकृत हुए हैं और कितने काम अभी भी चल रहे हैं? मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि पूरा चार वर्ष का प्रश्न एक साथ पूछा गया है। 9 हजार 615 कार्य इसमें स्वीकृत हुए हैं। 13274 हजार 49 लाख रुपये के कामों की अनुमति मिली है। 2018-19 में 89 कार्य पूरे नहीं हुए हैं। इस वर्ष 70 काम अपूर्ण हैं।

सदन में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने बलौदाबाजार और नांदघाट सड़क निर्माण के खर्चों का मुद्दा उठाया। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सड़क की स्थिति संतोषजनक है। Shivratan Sharma ने कहा कि ये प्रश्न पांचवीं विधानसभा में चार बार लगाए गए हैं।

वृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी की सड़कों का हाल लगातार खराब है। रायपुर नगर निगम में मुगलिया सरकार है, भूपेश बघेल नहीं। इसके अलावा, उन्होंने रायपुर नगर निगम की सड़क टेंडर पर भी प्रश्न उठाया। उनका प्रश्न था कि मुख्यमंत्री ने तात्यापारा तक सड़क बनाने का एलान किया था, लेकिन कब तक यह पूरा होगा? मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि प्रक्रिया निरंतर चल रही है और सड़क जल्द ही बन जाएगी।
इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आपकी तो चलती ही नहीं है। मंत्री ने इस पर कहा कि सबकी चलती है। पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार देख रहा है कि सड़क जल्द ही बन जाएगी। वृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सड़क को रायपुर नगर निगम नहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग देख रहा है।

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 67 पहुंचा....राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में फिर मिले कोरोना के नये मरीज
READ

जिसके बाद विधायक धर्मजीत सिंह ने भी पुरानी जर्जर सड़कों की मरम्मत के नियम पर प्रश्न उठाया। PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उनके सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि सभी कार्य बजट में शामिल हैं, स्वीकृत हो चुके हैं और जल्द ही पूरा हो जाएगा।

भाजपा विधायक ने कहा कि रायपुर नगर निगम लगातार शहर को धोखा देता है। मंत्री ने कहा कि हम स्वच्छता में सबसे पहले आए हैं। प्रधानमंत्री ने चार राज्य पुरस्कार दिए हैं। हमारे काम में सुधार स्पष्ट है। Shivratan Sharma ने कहा कि भाटापारा में इतनी गंदगी है। पुरस्कार कैसे प्राप्त हुआ?

वृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ घोषणाएं होती हैं। भाषणों का परिणाम क्या होगा? हम सभी रायपुर में रहते हैं, लेकिन बजट में उसके लिए आवश्यक राशि कभी नहीं दी गई। शहर को विकसित करने की जो भी योजनाएं मंजूर की गई हैं, क्या आप उन्हें जल्दी पूरा करेंगे? मंत्री शिव डहरिया ने घोषणा की कि बैठक होगी और चर्चा की जाएगी।

 

Advertisement
Back to top button