देश - विदेश

DKS अस्पताल घोटाला मामला : पुलिस को झटका….डॉ पुनीत गुप्ता को राहत….कोर्ट ने अग्रिम जमानत को रखा बरकरार

डीकेएस अस्पताल करोड़ के घोटाला मामले में डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से मिले अग्रिम जमानत के खिलाफ रायपुर पुलिस द्वारा दायर की गई याचिका की फैसले को कोर्ट ने बरकरार रखा है।

बता दें कि रायपुर पुलिस ने डॉ पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से मिले अग्रिम जमानत याचिका के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कि थी, जिस पर आज न्यायधीश आनंद भूषण एवं न्यायधीश थॉमस ने सुनवाई की, इसके साथ ही कोर्ट ने अभी कार्रवाई के फैसले को अपने पास सुनवाई हुई बरकरार रखा है। डीकेएस अस्पताल करोडो घोटाला मामले में राज्य शासन के तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की वहीं डॉ. पुनीत गुप्ता की ओर से मशहूर वकील राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी ने पैरवी की।

बता दें कि डॉ पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का केस दर्ज है | डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मशीनों की खरीदी में 50 करोड़ की धांधली और भर्ती में अनियमितता का आरोप लगा हुआ है | इसके साथ ही दान में दिए भवन को 70 करोड़ में गिरवी रखने का भी आरोप है। बीते दिनों डॉ पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गया था |

Back to top button
close