देश - विदेश

#COVID-19 : सिर्फ 7 दिन में बदल गई भारत में कोरोना की तस्वीर…..23 हजार नए केस, 811 की मौत

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जैसा पूर्वानुमान लगाया जा रहा था वैसे ही हालात अब जमीन पर दिखाई भी दे रहे हैं. मई का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक होता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया है, जिसमें से 23 हजार नए केस पिछले सात दिन में सामने आए हैं, बता दें कि 30 अप्रैल तक कुल कंर्फम केस 33 हजार के करीब थे |

कोरोना से देश में होने वाली मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर सरकार को परेशानी में डालना शुरू कर दिया है, 30 अप्रैल तक पूरे देश में 1075 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी जबकि अभी ये आकड़ा 1886 तक पहुंच गया है, बता दें कि पिछले सात दिनों में भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हो चुकी है |

हालांकि इन सबके बीच एक राहत की खबर भी मिलती दिखाई दे रही है, कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है, 30 अप्रैल से पहले तक ठीक होने वाले कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब थी जो पिछले सात दिनों में बढ़कर 16 हजार पर पहुंच गई है |

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 3390 नए केस सामने आए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है, अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56342 हो गई है. जबकि इस खतरनाक वायरस से भारत में 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1273 लोग ठीक होकर घर वापसर लौटे हैं. नए आंकड़े मुताबिक 29.35 फीसदी मरीज़ इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं |

बुधवार यानी 7 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े आए थे उसमें पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत मुई थी. लेकिन अगले 24 घंटे में 16 लोगों की और ज्यादा मौत हुई है, हालांकि मरीजों की संख्या में कमी आई है, बुधवार को 3561 नए मामले सामने आए थे, जबकि आज 3390 नए केस सामने आए हैं, राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है. यानी अब ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. 28.33 से रिकवरी रेट 29.35 पर पहुंच गई है |

Back to top button
close