देश - विदेश

CM In Bilaspur : भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह पर कसा तंज, बोले – एक माह में जो बंगला खाली नहीं कर पा रहे, वो एक माह के सरकार से मांग रहे हिसाब….गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त सुना, खाली करने के लिए किस मुहूर्त का इंतज़ार

प्रदेश में कांग्रेस की सर्कार के एक माह का कार्यकाल पूरा होने के बाद काम का हिसाब मांगने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर तंज कसा है | एक दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार के एक माह पूरे होने पर उनके कार्यों को लेकर उठाएं गए सवालों का करारा जवाब देते हुए कहा कि अब वो हमसे हिसाब मांग रहे है, जो एक माह में अपना बंगला तक खाली नहीं कर पाए हैं, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तक गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त सुना था, लेकिन खाली करने के लिए किस शुभ मुहूर्त का इंतज़ार किया जा रहा है, यह रमन सिंह ही जाने |

बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस सरकार की एक माह पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के जनता के नाम पत्र लिखा था | जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा 30 दिनों में जनहित के लिए गए 14 ऐतिहासिक फैसले को बताया था | मुख्यमंत्री ने आगे लिखा था कि मात्र एक माह में लिए गए ये फैसले हमारी सरकार की दिशा बताते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके हक और हित के लिए ऐसे फैसलों की रफ्तार बनी रहेगी। राज्य के विकास और उसमें आपकी भूमिका तथा भागीदारी का हर सपना हम पूरा करेंगे। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की विकास का ऐसा गढ़ बनायेंगे, जिसमें सब लोग समृद्ध और खुशहाल हों।

Back to top button
close