देश - विदेश

CM भूपेश आज लेंगे अहम बैठक, लखमा समेत तीन मंत्रियों के साथ बजट को लेकर करेंगे चर्चा, विभागीय मांगों की ली जाएगी जानकारी

भूपेश सरकार की पहली बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रियों के साथ बैठक ले रहे है | आज मंत्रालय में केबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया, कवासी लखमा और गुरु रूद्रकुमार के साथ मुख्यमंत्री बैठक लेंगे | इस बैठक में बजट को लेकर समीक्षा की जाएगी |

बता दें कि भूपेश सरकार का पहला बजट 8 फरवरी को पेश होना है | बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ बैठक ले रहे है | भूपेश सरकार जनघोषण पत्र के जैसे ही बजट को प्रभावी बनाने में की तैयारी में है | इसलिए मुख्यमंत्री एक के बाद एक सभी मंत्रियों के साथ चर्चा कर बजट की रुपरेखा बना रहे है | मिली जानकारी के अनुसार भूपेश सरकार का पहला बजट 1 लाख करोड़ से भी अधिक होने वाला है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग समय में केबिनेट मंत्रियों के साथ 4 बजे से शाम 7 बजे तक बैठक लेंगे | इस दौरान मंत्रियों से उनके विभाग से जुडी जानकारी और मांगों की समीक्षा की जाएगी | इसके साथ ही बजट सत्र में कौन कौन से कार्य विभाग में करवाये जाने है कौन कौन सी मांगे को पूरी करनी है उसको लेकर भी रूपरेखा तैयार होगी ।

मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में वाणिज्यिक कर वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन, श्रम मंत्री शिव डहरिया, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विलेज इंडस्ट्री मंत्री गुरु रूद्र कुमार के साथ समीक्षा बैठक लेंगे |

Back to top button
close