देश - विदेश

CM को कोरोना : अब इस मुख्यमंत्री को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं । वह एसिम्पटोमेटिक हैं, और फिलहाल होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। सीएम सावंत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है ।

सावंत ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं । मैं एसिम्पटोमेटिक हूं और इसलिए मैंने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है । मैं घर से काम करने वाले अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे करीबी संपर्क में आए हैं, मैं उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह देता हूं ।’

सावंत से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं ।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश कैबिनेट की अकेली महिला मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया।

Back to top button
close