Chhattisgarh Police News : CG-ब्रेकिंग : CM विष्णुदेव साय ले रहे पुलिस विभाग की बैठक..डिप्टी CM विजय शर्मा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद…बढ़े अपराधों को लेकर दे सकते हैं कड़े निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद आज पहली बार पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में गृह विभाग की समीक्षा बैठक प्रारंभ हो गई है, इस बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा समेत पुलिस के आला अफसर मौजूद हैं. यह समीक्षा बैठक पुराने पुलिस मुख्यालय में चल हो रही है ।
प्रदेश हो रही वारदातों, चाकूबाजी और सट्टेबाजी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री एसपी को कड़े निर्देश दे सकते हैं। मुख्यमंत्री 1 घंटे तक गृह विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री पुराने पुलिस मुख्यालय ( old phq) में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वहीं 12 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय जायेंगे। मुख्यमंत्री मंत्रालय में 2 घंटे तक कामकाज करेंगे। इसके बाद वो वापस पहुना पहुंचेंगे।
प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव बेहद गंभीर है। पिछलेे दिनों उन्होंने जब कलेक्टर्स की बैठक ली थी, तो उस दौरान भी उन्होंने दो टूक अधिकारियों को कहा था, कि अगर कानून-व्यवस्था कहीं बिगड़ती है तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं |