Chhattisgarh CM Face : 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम का होगा ऐलान! विधायकों को बैठक में शामिल होने की भेजी गई सूचना…इन नेताओं में से एक पर बन सकती है सहमति
रायपुर, भोपाल से लेकर जयपुर तक पिछले पांच दिन से बस एक ही सवाल सब पूछ रहे हैं, छत्तीसगढ़ में भी सीएम के चेहरा को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. रविवार को सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. बैठक में तीनों पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे. बीजेपी विधायकों को बैठक में शामिल होने की सूचना भेज दी गई है. विधायकों से रायशुमारी के बाद होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.
दिल्ली में मेल-मुलाकातों का दौर चलने के बाद भी इस सस्पेंस से पर्दा नहीं उठ पाया है कि सीएम फेस कौन होगा? 3 दिसंबर को तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद 5 दिन बाद भी पार्टी हाईकमान इसे सुलझाने में जुटी है। इस बीच पार्टी ने तीनों राज्यों के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। बीजेपी इन्हीं पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर नाम तय करेगी।
छत्तीसगढ़ की राजनितिक गलियारों में भी मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर कई नामों के साथ अटकलों के बाजार गर्म है, फिलहाल प्रदेश में मुख्यमंत्री के दौड़ में विष्णुदेव साय, गोमती साय, रेणुका सिंह, डॉक्टर रमन सिंह, ओपी चौधरी और अरुण साव का नाम सबसे आगे चल रहा है, हाल ही में इन सबके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और आरएसएस से जुड़े नेता डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना का नाम भी सीएम की दौड़ में शामिल हो गया है. एक दो दिन में मुख्यमंत्री के नाम के नाम की घोषणा को लेकर संभावनाएं जताई जा रही है |