छत्तीसगढ़ खबरें
Trending

Chhattisgarh 3100 dhan kharidi : CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान : किसानों के खाते में एकमुश्त आएगी राशि, 3100 रुपये की दर से जल्द मिलेगा धान बोनस

छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 121.47 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 26482 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है।

इसे भी पढ़ें : CG-ब्रेकिंग : धान खरीदी केन्द्र में हुई अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई …प्रभारी निलंबित, दो कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य से मुक्त

मुख्यमंत्री श्री साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि धान खरीदी और अंतर की राशि के भुगतान को लेकर बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि हम मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए पहले ही दिन से जुटे हुए हैं। हमने आवास, धान खरीदी, बोनस का वादा पूरा कर दिया है। वहीं, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर उन्होंने कहा कि हम 130 लाख टन धान खरीद चुके हैं, हमारा 130 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य पूरा हो चुका है। उन्होंने धान के समर्थन मूल्य के बाद किसानों को भुगतान किए जाने वाली अंतर की राशि को लेकर कहा कि जल्द ही अंतर की राशि किसानों को भुगतान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : CG Rashan Card News : राशन कार्डों का होगा नवीनीकरण; इस तारीख से शुरू होगा नवीनीकरण का काम, साथ में लगेंगे ये जरूरी दस्तावेज, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय का लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। इसका आशय यह है कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान, शेष मात्रा का धान, उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 130 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है।

मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 22 लाख 24 हजार 784 किसानों से 121 लाख 47 हजार 603 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 26 हजार 482 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 95 लाख 91 हजार 73 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 77 लाख 90 हजार 952 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें : CG Aanganbadi Recruitment 2024 : आंगनबाड़ी सहायिका के लिए वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

Back to top button
close