देश - विदेश

CGPSC के लिए इंटरव्यू 30 दिसंबर से, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा जरूरी, 821 लोगों का हुआ है चयन…इसी के 150 नंबर तय करेंगे अफसरों की श्रेणी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के परिणाम के आधार पर साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 दिसम्बर से 21 जनवरी 2020 तक होगा, साक्षात्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है |

इसके तहत 30 दिसंबर को शुरू होकर इंटरव्यू 21 जनवरी तक चलेगा। पीएससी 2018 के तहत राज्य प्रशासन की 17 विभिन्न सेवाओं में भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर, डीएससी, तहसीलदार समेत अन्य के 273 पद हैं। प्रीलिम्स और मेंस के बाद अब अंतिम चयन के लिए इंटरव्यू के आयोजन की तैयारी है। गुरुवार को पीएससी से मेंस का रिजल्ट घोषित किया गया था। परीक्षा में शामिल में 4128 उम्मीदवारों में से 821 क्वालिफाई हुए। यही उम्मीदवार अब इंटरव्यू में शामिल होंगे। 30 दिसंबर से 21 जनवरी तक इंटरव्यू होगा। जबकि दस्तावेज परीक्षण 28 दिसंबर से शुरू होगा। किस दिन, किनका दस्तावेज परीक्षण और इंटरव्यू होगा इस संबंध में पीएससी की अधिकृत वेबसाइट psc.cg.gov.in पर सूचना जारी की गई है।
साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को www.psc.cg.gov.in की वेबसाइट पर जाकर विज्ञापित पदों के लिए दर्ज कराना होगा, इसके साथ अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के एक दिन पहले मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा |

इंटरव्यू के आखिरी दिन आएगी चयन सूची

पीएससी 2018 के लिए 21 जनवरी को अंतिम इंटरव्यू होगा। इस दिन ही अंतिम चयन सूची जारी हो सकती है। मेंस के 1400 नंबर और इंटरव्यू के 150 नंबर के अनुसार मेरिट बनेगी। यही तय करेंगे कि इस बार डिप्टी कलेक्टर, डीएससी समेत अन्य पदों के लिए किन-किन का चयन होगा।

Back to top button
close