देश - विदेश
Trending

CG बड़ी खबर – छत्तीसगढ़ के 11 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित, IIIT, IGKV, KTU, बिलासपुर, खैरागढ़ और दुर्ग यूनिवर्सिटी सहित 11 का नाम शामिल, देखिए UGC से जारी 421 विश्वविद्यालयों की लिस्ट

छत्तीसगढ़ में संचालित 11 नामी सरकारी यूनिवर्सिटीज को UGC ने डिफाल्टर सूची में डाल दिया है। इनमें रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी, कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी, बिलासपुर और दुर्ग विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं। साथ ही देशभर की 432 यूनिवर्सिटीज का नाम भी है।UGC से डिफाल्टर किये गए विश्वविद्यालयों की लिस्ट

बताया जा रहा है कि UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ) ने 421 विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने छात्रों की शिकायतों के निवारण के लिए लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है. यह छात्रों की शिकायतों के समाधान नियमों का उल्लंघन है. लोकपाल की नियुक्ति न करने वाले विश्वविद्यालयों में में जादवपुर विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश मत्स्य पालन विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (कैनाडा), राजीव गांधी ज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय और इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं.UGC से डिफाल्टर किये गए विश्वविद्यालयों की लिस्ट

लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने पर डिफाल्टर किये गए विश्वविद्यालयों की लिस्ट

यूजीसी ने इन सभी विश्वविद्यालयों से तेजी से लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया है. बता दें कि समिति और लोकपाल का काम छात्रों की शिकायतों के निवारण करना है. जिसमें प्रवेश, फीस, परीक्षा, स्कॉलरशिप, उत्पीड़न सहित कई मुद्दे शामिल हैं. यूजीसी ने इस बात पर जोर दिया है कि इन विश्वविद्यालयों को 11 अप्रैल 2023 किो जारी छात्र शिकायत निवारण नियमों की अधिसूचना के 30 दिन के भीतर लोकपाल की नियुक्ति के लिए कई बार याद दिलाया जा चुका है. यूजीसी ने 5 दिसंबर 2023 और फिर 31 दिसंबर 2023 को लोकपाल की नियुक्ति का आग्रह किया था.UGC से डिफाल्टर किये गए विश्वविद्यालयों की लिस्ट

छत्तीसगढ़ के इन 11 यूनिवर्सिटी का नाम शामिल UGC से डिफाल्टर किये गए विश्वविद्यालयों की लिस्ट

 

लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने पर डिफाल्टर किये गए विश्वविद्यालयों की लिस्ट

Back to top button
casibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibom girişCasibom Girişcasibomcasibomcasibom 780JOJOBETjojobetgirişi jojobetjojobet giriş
close