AAP का “झाड़ू चलाओ, भ्रष्टाचार भगाओ” यात्रा 2 से, 10 दिन में 45 विधानसभाओं में मेगा रोड शो, जनसभा का भी आयोजन

दिल्ली की बाद छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के तर्ज पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर कर रही है, आम आदमी पार्टी 10 दिन में 45 विधानसभाओं में भ्रष्टाचार भगाओ झाड़ू चलाओ यात्रा के साथ ही रोड शो और जनसभा करेगी । राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के नेतृत्व में यह यात्रा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू होगा ।
इसमें आप के दो राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं डॉ. सुशील गुप्ता, दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय तथा चांदनी चौक दिल्ली की विधायक अलका लांबा और सोमनाथ भारती भी शामिल होंगे । सभी नेता 1 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे और लगातार 10 दिन तक छत्तीसगढ़ के लगभग 60 विधानसभाओं में पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे । पार्टी 2 अक्टूबर से एक साथ कम से कम 15 विधानसभा क्षेत्र में जनसभा और रोड शो करेगी।
आम आदमी पार्टी झाड़ू लेकर प्रदेश के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक झाड़ू यात्रा निकालेगी,आप की इस झाड़ू यात्रा में प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह,राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता,विधायक अलका लाम्बा सहित आप के नेता और कार्यकर्त्ता शामिल होंगे | झाड़ू यात्रा छत्तीसगढ़ के चार अलग अलग दिशाओं से निकली जाएगी |
गोपाल राय दन्तेवाड़ा से इस यात्रा का आगाज करेंगे, जबकि संजय सिंह कोरबा, डॉ सुशील गुप्ता रायगढ़ और अलका लांबा धमतरी से झाड़ू यात्रा की शुरुआत करेंगी। इस दौरान प्रत्येक नेता 12 से 15 विधानसभा क्षेत्र में जनसभा व रोड शो करेंगे। 10 अक्टूबर को यात्रा का समापन रायपुर में रोड शो के साथ होगा। इसमें सभी चारों नेता उपस्थित रहेंगे |
इसके लिए पार्टी विशेष रथ भी तैयार करवा रही है ।
प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने बताया कि बिलासपुर, मस्तूरी, मुंगेली में 7 अक्टूबर को झाड़ू यात्रा निकाली जाएगी, इसके साथ ही 8 अक्टूबर को कोटा बिलासपुर में निकाली जाएगी | इस दौरान पूर्व कानून मंत्री एवं वर्तमान विधायक सोमनाथ भारती यात्रा में शामिल होने के साथ ही प्रेस वार्ता में शामिल होंगे | इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी ने बताया कि 9 अक्टूबर को विधानसभा बिल्हा में जनसभा होगी, साथ ही रोड शो भी होगा |
इस यात्रा में श्रम मंत्री दिल्ली सरकार संजय सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, पूर्व कानून मंत्री एवं वर्तमान विधायक सोमनाथ भारती सहित प्रदेश के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे |