देश - विदेश

यूनिवर्सल हेल्थ केयर वर्कशॉप में राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस स्वास्थ्य सुविधा और मेडिकल एजुकेशन पर ज्यादा खर्च करेगी….कांग्रेस की सरकार आने पर पूरे देश में लागू किया जाएगा ये स्कीम

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम सेमिनार में राहुल गांधी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल शिक्षा को मजबूत करना होगा | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कम खर्च में बेहतर शिक्षा मिले हमें ऐसी व्यस्था करनी होगी |

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव कि तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी |

राहुल गांधी ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की सुविधा कैसे बेहतर हो, लोगों तक उसका लाभ कैसे पहुंचे और जनता और सरकार के बीच इसका समन्वयन कैसे हो, इस पर राय लिया |

वही सेमिनार में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, हमने शिक्षा और सूचना का अधिकार दिया और अब स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक बड़ी पहल की गई है। यूनिवर्सल हेल्थ एक ऐसा कार्यक्रम है जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा की जा रही है।

बताया जा रहा है की लोकसभा चुनाव के घोषण पत्र में कांग्रेस यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को शामिल करने जा रहे है | राहुल गांधी से अलग-अलग वर्गों के लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा करने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विशेषज्ञों से मिले सुझावों पर कांग्रेस पार्टी अमल करेगी।

वहीं मुंख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने व्यस्त समय में उन्होंने हमारा अनुरोध स्वीकार किया और यहां आए हैं।

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना से कम लोगों को लाभ मिलती, और न ही ये योजना हर तरह की सुविधा मिलती है | हम ऐसे योजना लेके आ रहे है जिसमे सभी वर्गो को लाभ मिलेगा, जिसमे बीमा की भी प्रावधान होगा |

Back to top button
close