देश - विदेश

अजित जोगी को लेकर जूनियर जोगी ने किया बड़ा एलान….कोरबा लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे अजित जोगी

लोकसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस जोगी और बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों के नाम के घोषणा होने से पहले अमित जोगी ने बड़ा एलान किया है | कोरबा में चुनावी मंच को सम्बोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी कोरबा लोकसभा सीट से मैदान पर उतरेंगे |

कोरबा में चुनावी मंच को सम्बोधित करते हुए अमित जोगी ने कोरबा सांसद बंशी लाल महंतो पर हमला बोलते हुए कहा कि सांसद ने सिर्फ अपने पुत्र का विकास किया है |

वही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी और बेरोजगारी भत्ता को लेकर भूपेश सरकार पर अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि भूपेश सरकार प्रदेश में पूर्ण शराब बंद करने के बजाय शराब ठेकेदारों से रिश्वत ले रहे है | अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर शराब ठेकेदारों से 500 करोड़ रूपए कि रिश्वत लेने का आरोप लगाया है |

बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद जेसीसीजे और बसपा दोनों साथ में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे है | जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजित जोगी ने कल मंगलवार को इस बात का एलान कर बताया कि था कि लोकसभा चुनाव के लिए जेसीसीजे और बसपा के बीच गठबंधन हो गया है | इसके साथ ही गठबंधन ने दाऊ राम रत्नागर को जांजगीर चांपा से बीसपी का प्रत्याशी बनाया गया है।

Back to top button
close