देश - विदेश

बड़ी खबर : NEET, JEE Main और JEE Advance फिर स्थगित, अब सितंबर में होंगे एग्जाम

सभी की निगाहें नीट (NEET) और जेईई मेन (JEE Main) के एग्जाम पर टिकी हैं.अब इस सस्‍पेंस से पर्दा उठ गया है. JEE Main परीक्षा, एक स‍ितंबर से 6 स‍ितंबर तक होगी. वहीं JEE Advanced को 27 स‍ितंबर 2020 को आयोजित क‍िया जाएगा. जबक‍ि NEET 2020 का आयोजन 13 स‍ितंबर को होगा. मानव संसाधन एवं विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने जेईई और नीट परीक्षा स्‍थगित करते हुए उसकी नई तारीख की घोषणा की है.

इस साल, परीक्षाओं को दो बार स्थगित कर दिया गया है. मूल रूप से, जेईई मेन 7 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच निर्धारित किया गया था, और 3 मई को NEET. 5 मई को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन और 26 जुलाई को NEET आयोजित करने की घोषणा की थी. 

अगस्त में आयोजित होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा अब सितंबर में आयोजित होगी.इसके साथ ही जेईई मेन और नीट भी स‍ितंबर में ही आयोज‍ित होंगे.

जल्‍ट कब जारी होगा:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के सूत्रों के अनुसार, जेईई (मेन) परिणाम सितंबर के मध्य में घोषित किए जाएंगे और अक्टूबर के पहले सप्ताह में एनईईटी के परिणाम आने की उम्मीद है.

Back to top button
close