देश - विदेश

89 नये कोरोना मरीज : रायपुर, बिलासपुर, कोरबा समेत कई जिलों में फिर मिले कोरोना पॉजीटिव….छत्तीसगढ़ में तेज़ी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, महज 3 दिन में 268 केस

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों में कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं । प्रदेश में बुधवार को 86, गुरुवार को 93 मरीज मिलने के बाद आज सुबह 63 के बाद देर शाम 26 नये कोरोना मरीज की पहचान हुई है । तीन दिन में रिकार्ड 268 मरीज ट्रेस किये गए है |

प्रदेश में आज अभी तक 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है, देर शाम 27 नये मरीजों की पुष्टि हुई है, बिलासपुर से 13, बलौदाबाजार 12 दुर्ग से 1 पॉजिटव मिले है | बिलासपुर जिले में मिले सभी 13 कोरोना मरीज मस्तूरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

वहीँ सुबह के समय कोरबा जिला से 40 मरीज मिले हैं. इनमें से सभी प्रवासी मजदूर हैं । इन मजदूरों में कुदूरमाल सेंटर में एक साथ 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 पाजीटिव मिले । कोरबा में एक साथ 40 क़ोरोना संक्रमित मिले है।सभी प्रवासी श्रमिक है CMHO ने की पुष्टि है । वहीं बलौदाबाजार से 2, राजनांदगांव से 2, बलरामपुर से 1, रायपुर से 3, कोरिया से एक और रायगढ़ से 13 नये मरीज अब तक मिले हैं । आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है |

Back to top button
close