देश - विदेश

बिलासपुर ब्रेकिंग : बिलासपुर बनता जा रहा है कोविड-19 ‘हॉटस्पॉट’, 17 नये कोरोना पॉजीटिव मिले….सरकंडा, कुदुदंड, जूना बिलासपुर समेत कई घने इलाकों में कोरोना की एंट्री

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार डराने लगी है, वहीं बिलासपुर में भी आंकड़ा में तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है, जिले में आज 17 नये कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है, इनमें कई बिलासपुर शहर के सघन इलाकों का मामला है, वहीं प्रदेश में आज 76 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर अब 550 से ज्यादा हो गई है |

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर शहर के अंदर में सरकंडा क्षेत्र से 3, जूना बिलासपुर से 1, कुदुदंड से 1, एफसीआई रोड से 1, कोनी से 1, शहरी बिलासपुर से 2, बिल्हा से 5, तखतपुर से 1 समेत 17 कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है |

पिछले 72 घंटे में 3 डाक्टर कोरोना की चपेट में आये हैं। ये सभी डाक्टर सिम्स में पदस्थ हैं। इससे पहले एक डेंटिस्ट कोरोना की चपेट में आये थे, जबकि आज दो डाक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव मिली है।

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 17, महासमुंद में 17, रायगढ़ में 1, गरियाबंद में 3, बलौदाबाजार में 3, जांजगीर चांपा में 1 और सूरजपुर में दो नये मरीज मिले हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ में आज जो 27 नये मरीज मिले थे, उनमें 14 जशपुर, 4 कबीरधाम और राजनांदगांव के अलावे रायपुर के 3 मरीज शामिल हैं। इस तरह स कुल 76 मरीज मिले हैं|

Back to top button
close