देश - विदेश

ब्रेकिंग : न्यायधानी को मिली थोड़ी और राहत, बिलासपुर में अब 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें….कलेक्टर ने जारी किया आदेश

न्यायधानी बिलासपुर में अब दुकानों को शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के साथ साथ राज्य सरकार ने लॉकडाउन में अपने स्तर पर ढील देने का सिलसिला शुरू कर दिया है । मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के निर्देश पर बिलासपुर जिले के नागरिकों को पहले की अपेक्षा अधिक सुविधा मिली है और यहां की आर्थिक-व्यापारिक गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से धीरे धीरे गति देने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर बिलासपुर द्वारा सूचीबद्ध दुकानों और प्रतिष्ठानों के बंद होने के समय में एकरूपता लायी जा रही है। अब निर्धारित सूची के तहत तिथिवार निर्धारित दुकानें शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगी।

बिलासपुर कलेक्टर डॉ संजय अलग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में जारी सूची के अनुसार दुकानों और प्रतिष्ठानों के खुलने के दिन (वार) यथावत रहेंगे । इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। समय को बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया गया है।

Back to top button
close