देश - विदेश

छत्तीसगढ़ में भी महंगी हुई शराब, अब थोड़ी-थोड़ी पिया करो….शराब प्रेमियों को देना होगा कोरोना टैक्स, अब एक बोतल पर देने होंगे इतने ज्यादा पैसे

दिल्ली, यूपी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी शराब का शौक महंगा पड़ेगा, प्रदेश सरकार ने राज्य में शराब की कीमतें बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक, देसी शराब में प्रति बोतल 10 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी, वहीं विदेशी शराब में 10 प्रतिशत का विशेष कोरोना शुल्क लगाया जायेगा।

बता दें कि आज कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए देशी और विदेशी मदिरा के विक्रय पर ‘विशेष कोरोना शुल्क‘ अधिरोपित करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत देशी मदिरा पर 10 रूपए प्रति बोतल तथा समस्त प्रकार की विदेशी मदिरा (स्प्रिट/माल्ट) के फुटकर विक्रय दर की 10 प्रतिशत की दर से विशेष कोरोना शुल्क अधिरोपित किया जाएगा।

Back to top button
close