देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : CM भूपेश ने “बिलासपुरियंस” की सूनी आवाज….विधानसभा में बोले “सरकार एयरपोर्ट उन्नयन के लिए 27 करोड़ देगी”….विधायक धर्मजीत सिंह के अशासकीय संकल्प के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा

बिलासपुर में हवाई सेवा के लिए आंदोलनरत लोगों के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है | सदन में बिलासपुर एयरपोर्ट को लेकर यह अशासकीय संकल्प धर्मजीत सिंह ने प्रस्तुत किया । विधानसभा में बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने के धर्मजीत सिंह के अशासकीय संकल्प पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर, जगदलपुर, बिलासपुर और रायपुर हवाई अड्डे के उन्नयन के लिए कुल 27 करोड़ रुपए देने की घोषणा की |

धर्मजीत सिंह ने कहा कि सदन केंद्र सरकार से अनुरोध करता है कि बिलासपुर में अविलंब हवाई सेवा शुरु की जाए, बिलासपुर को कोयला का पच्चीस प्रतिशत देता है, प्रदेश की न्यायधानी है, वहाँ हवाई सेवा की जरुरत है, राज्य घरेलु सेवा भी शुरु करने जा रहा है, हवाई सेवा शुरू करना ही होगा |

इसके पहले चर्चा में भूपेश बघेल ने बताया कि उड्डयन मंत्री से मुलाकात में अंबिकापुर, जगदलपुर और बिलासपुर में हवाई सेवा के शुरू करने की मांग की थी, इसके अलावा रायपुर के लिए कार्गों और अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने की मांग की थी, सदस्यों की भावना को देखते हुए सदन में इन स्थानों पर हवाई सेवा के लिए केंद्र से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया |

Back to top button
close