देश - विदेश

लोकसभा में आर्टिकल 370 पर घमासान, अमित शाह ने कहा – पूरा कश्मीर हमारा, इसके लिए जान भी दे देंगे

सोमवार को एक एतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाने के प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया जहां इसे पास कर दिया गया । इसके बाद इसे आज गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश कर दिया है । बहुमत होने के कारण यह तय माना जा रहा है कि प्रस्ताव को लोकसभा में भी मंजूरी मिल जाएगी । लोकसभा से मंजूरी मिलते ही विशेष दर्जा और अनुच्छेद 370 दोनों खत्म हो जाएंगे । यानी जम्मू -कश्मीर सही मायनों में भारत का अभिन्न अंग हो जाएगा । इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की नागरिकता निर्धारित करने वाला अनुच्छेद 35ए भी बेअसर हो जाएगा |

लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा, अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, भारत का अभिन्न अंग है | जब भी मैं जम्मू-कश्मीर कहता हूं तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन भी इसके अंदर आता है, क्या कांग्रेस पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानती है, हम इसके लिए जान दे देंगे |

विपक्ष को जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा- यह पॉलिटिकल चीज नहीं है, यह कानूनी विषय है, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इस बारे में कोई कानूनी विवाद नहीं है | भारत और जम्मू-कश्मीर के संविधान में बहुत साफ है कि वह भारत का अभिन्न अंग है, जम्मू-कश्मीर में संविधान के आर्टिकल 1 के सारे आर्टिकल लागू हैं, इसमें साफ लिखा है कि भारत एक सभी राज्यों का संघ है |

 

Back to top button
close