देश - विदेश

बिलासपुर मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! गृहमंत्री के निर्देश पर 6 आरोपी को किया गिरफ्तार….बेरहमी से पिटाई कर सोशल मीडिया में वायरल किया था वीडियो

बिलासपुर मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों ने चोरी के मामले में दो युवको की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया था | पीड़ित परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग एसपी से किया था, साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए थे |

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने और मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस हरकत में आयी। गृहमंत्री ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 341, 323 और 342, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है । पुलिस ने वीडियो के आधार पर 6 आरोपी शिवप्रसाद वंशकार, विष्णु वंशकार, गुड्डू, शुक्ला बंशकार, सुजीत और किशन को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि दो दिन पहले सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में अभिषेक मोंगरे और शुभम पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा शिवप्रसाद वंशकार, विष्णु वंशकार, गुड्डू, शुक्ला बंशकार, सुजीत और किशन ने बेरहमी से पिटाई की थी, आरोपियों ने दोनों युवको के साथ जमकर मारपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया था। साथ ही आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था |

 

Back to top button
close