देश - विदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भूपेश सरकार की बड़ा तोहफा…सरकार ने बढ़ाया 1500 तक मानदेय….इसी माह से मिलेगा बढ़ा हुए मानदेय

भूपेश सरकार ने आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मानदेय एक जुलाई से बढ़ा दिया है। चुनाव के दौरान किया गए वादों को पूरा करते हुए भूपेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है | बता दें कि कई सालों से मानदेय वृद्धि को लेकर आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी सहित प्रदेश में आंदोलन भी किया था।

बता दे कि भूपेश सरकार ने 1 जुलाई से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के मानदेय में 750 रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक की वृद्धि कर दी है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले 5000 रुपए दिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 6500 रुपए कर दिया गया है, इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 1250 रुपए बढ़ाते हुए 4500 और सहायिकाओं का मानदेय 750 रुपए बढ़ाकर 3250 रुपए किया गया है।

वही सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है |

 

 

Back to top button
close