न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ चुनाव : जुबिन शाह अध्यक्ष, सचिव पद पर बिलासपुर के मुकुल तिवारी निर्वाचित

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ । सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुनाव में निर्वाचित हुए । अध्यक्ष पद पर रायपुर के जुबिन शाह सचिव पद पर बिलासपुर के मुकुल तिवारी उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद शंकर शर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री जीएस मूर्ति और कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक के नामों की घोषणा की गई । आज छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों का एजीएम रायपुर के मेफेयर होटल पर बुलाया गया। जहां इन सब पदाधिकारियों की घोषणाएं की गई ।

Advertisement

मुकुल तिवारी के बनने पर क्रिकेट संघ बिलासपुर के समस्त पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने कहा कि यह बिलासपुर शहर के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि मुकुल तिवारी को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव के पद पर बनाया गया है पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के सचिव का पद बिलासपुर को दिया गया है मुकुल तिवारी पूर्व जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाअध्यक्ष पूर्व में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कप्तान भी रह चुके हैं इनके साथ बिलासपुर के साई कुमार को रणजी टीम का सेलेक्टर , आशीष शुक्ला को अंडर 16 छत्तीसगढ़ टीम का सेलेक्टर और रितेश शुक्ला को महिला छत्तीसगढ़ टीम के सेलेक्टर बनाया गया है । इन सबके बनने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल ,देवेंद्र सिंह , अनुराग बाजपाई, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, नारायण आवाती,महेंद्र गंगोत्री , ओ पी यादव, दिलीप सिंह , दिनेश मिश्रा, राजेश शुक्ला, अशोक मेहता, राजुल जाजोदिया, वैभव ओट्टलवार, आर डी पाठक, कमल घोष,अपूर्व भंडारी ,शैलेश सैमुअल, भूपेंद्र पांडे प्रवीण सिंह फिरोज अली अभिषेक सिंह अभ्युदय सिंह समस्त लोगों ने उन्हें बधाई दी|

बिलासपुर के नए कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने किया पदभार ग्रहण, 2004 बैच के हैं IAS अफसर, समाज कल्याण विभाग में डायरेक्टर के पद पर थे पदस्थ
READ
Advertisement
Back to top button