देश - विदेश

फ़रवरी-मार्च में रद्द रहेंगी बिलासपुर से चलने वाली कई ट्रेनें, आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों पर पड़ेगी असर…देखिये पूरी लिस्ट

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न सेक्शनों में दिनांक 01 फरवरी से 31 मार्च 2020 तक विभिन्न दिवसों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्य किया जायेगा । यह कार्य मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर-कटनी-अम्बिकापुर-चिरिमिरी एवं बिलासपुर-झारसुगड़ा सेक्शनों में किया जायेगा। जिसके कारण इस अवधि तक विभिन्न दिवसों में कुछ सवारी गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है : – प्रभावित होने वाली गाड़ियां :-
1) 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस सह-पैसेंजर रद्द रहेगी।
2) 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सह-पैसेंजर रद्द रहेगी।
3) 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल-कटनी-शहडोल के बीच रद्द रहेगी।
4) 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 58702/ 58701 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर अनूपपुर-शहडोल-अनूपपुर के बीच रद्द रहेगी।
5) 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 58221/ 58222 चिरमिरी-चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल-चंदियारोड-शहडोल के बीच रद्द रहेगी। 6) 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 58113/ 58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
7) 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68731/ 68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
8) 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक शनिवार को गाडी संख्या 58214/ 58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
9) प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 51755 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर चिरिमिरी से 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

Back to top button
close