देश - विदेश

तस्वीरों में देखिये : जब मरीज के एक फोन पर विधायक शैलेश पांडेय पहुंचे CIMS, अव्यवस्था देख जमकर जताई नाराजगी….व्यवस्था सुधारने दिए सख्त निर्देश

विधायक शैलेश पांडेय से जहां शहर के लोगों को काफी उम्मीदे है, तो वही शैलेश पांडेय नगर विधायक बनने के बाद शहरवासियों के उन उम्मीदों पर खरा उतरने लगातार लोगों के बीच जाकर उनके समस्याओं का समाधान कर रहे है | सिम्स में नर्स द्वारा अभद्र व्यवहार तथा सिम्स में सही इलाज नही होने की शिकायत मिलने पर आज विधायक शैलेश पांडेय सिम्स पहुंचे जहां उन्होंने डीन एंव उपाधीक्षक को अव्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए |

बता दें कि विधायक शैलेश पांडेय को कुछ दिन पहले किसी मरीज ने फोन कर सिम्स में नर्स द्वारा अभद्र व्यवहार तथा सिम्स में सही इलाज नही होने की शिकायत की, जिसके बाद विधायक पांडेय उपचार की व्यवस्था देखने आज दोपहर अचानक सिम्स का निरीक्षण करने सिम्स पहुंचे |

नगर विधायक शैलेश पांडेय ने सिम्स में अपात चिकित्सा का मुआयना किया |

विधायक पांडेय ने इस दौरान मरीजों से इलाज से संबन्धित जानकारी ली |

सिम्स के बेतरतीब व्यवस्थाओं को देखकर विधायक पांडेय ने प्रबन्ध को जमकर फटकार लगाते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की |

विधायक के आने की जानकारी मिलने के बाद डीन डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा पहुंचे , वही कार्यालय में कर्मचारी , डॉक्टर एवं जीवन दीप समीति अधिकारी से चर्चा की |

विधायक शैलेश पांडेय ने अपने समर्थको के साथ सिम्स परिसर की हालचाल जाना  |

नगर विधायक ने सिम्स प्रबंधन को जो सुविधाएं बढ़ानी है, उसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के समक्ष प्रस्ताव रखने का आश्वाशन दिया ।

सिम्स की ईलाज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विधायक ने सिम्स प्रबंधन के अधिकारियो के साथ चर्चा की |

इलाज के लिए आए मरीज के परिजनों ने अपनी समस्या विधायक को बताई, विधायक ने उनके समस्या दूर करने की बात कही  |

विधायक शैलेष पांडे ने हर वर्ग के लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिया |

 

Back to top button
close