चुनाव

शैलेश पाण्डेय का बिलासपुर से लड़ना लगभग तय, कांग्रेस नई रणनीति की ओर!…बेलतरा और कोटा का भी बदलेगा समीकरण, इन सीटों पर सियासी हलचल हुई तेज़

छत्तीसगढ़ में होने वाले चौथे विधानसभा चुनाव की गरमाहट बढ़ती जा रही है । हर दिन एक नए समीकरण नेताओं की धड़कनें बढ़ाते जा रही है | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सीट को लेकर एकबार फिर बनते नए समीकरण ने कांग्रेस-भाजपा दोनों में खलबली मचा दी है | अब तो आम लोगों की जिज्ञासा भी बढ़ती जा रही है कि आखिर मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस किसे मैदान में उतारने जा रही है, इस बार का चुनाव में बिलासपुर से किस तरह के नतीजे आएंगे? भाजपा के पहली लिस्ट जारी होने के बाद रायपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की मैराथन बैठक के बाद कांग्रेसी हल्कों में इस बात की चर्चा एक बार फिर गरमा गई है कि बिलासपुर से मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय को मैदान में उतारा जा रहा है |

भाजपा की टिकट की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस एक बार फिर नए सिरे से कई सीटों पर मंथन शुरू कर दी है | कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय का नाम यूँ अचानक बिलासपुर से सामने नहीं आया है, इससे पहले बिलासपुर अटल श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल, विजय पांडेय, एसपी चतुर्वेदी समेत करीब 49 नेताओं ने अपनी किस्मत बिलासपुर से आजमाने के लिए दावेदारी ठोकी थी, जबकि शैलेश पांडेय ने हाईकमान के निर्देश पर बिलासपुर से कदम वापस लेते हुए कोटा से दावेदारी के लिए आवेदन फॉर्म लिया था, लेकिन स्क्रीनिंग कमिटी, सर्वे और बिलासपुर में कांग्रेसियों की मांग पर बगैर दावेदारी ही शैलेश पांडेय का नाम पैनल में शामिल कर लिया गया | बताया जाता है कि स्क्रीनिंग कमिटी कि रिपोर्ट में शैलेश पांडेय को बिलासपुर के कांग्रेसियों और पब्लिक का प्रत्याशी बताते हुए स्पेशल टीप लिखा गया है, प्रदेश सचिव चन्दन यादव भी लगातार बिलासपुर से शैलेश पांडेय का सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उनका नाम आगे करते रहे हैं |

बताया जा रहा है कि रायपुर के एक निजी होटल में सुबह 4 बजे तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और भुनेश्वर कलिता के बीच बैठक और मंथन में भी एक दो नेताओं को छोड़कर बाकि सभी ने शैलेश पांडेय को बिलासपुर से लड़ाने पर जोर दिया है | भुनेश्वर कलिता जो लिस्ट लेकर दिल्ली के लिए उड़ें हैं, उस लिस्ट में बिलासपुर से शैलश पांडेय का नाम होना बताया जा रहा है | आगामी कुछ दिनों में बिलासपुर से समेत जिले के सातों सीटों का समीकरण साफ़ नजर आने लगेगा | 3-4 दिनों में कांग्रेस की फ़ाइनल लिस्ट आ सकती  है |
ऐसे में अब तक अटल श्रीवास्तव का नाम बिलासपुर से सबसे ऊपर बताए जाते रहे हैं, उन्हें बेलतरा शिफ्ट करके बिलासपुर से शैलेश पांडेय का नाम लगभग फ़ाइनल बताया जा रहा है |

इस सम्बन्ध में कुछ कांग्रेस नेताओं के पास रविवार देर शाम फोन आना भी बताया जा रहा है, जिसमें नए समीकरण को लेकर चर्चा हुई है | हालाँकि कि इस फोन कॉल कि अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है | कांग्रेस सूत्रों का माने तो कोटा की बजाए शैलेष पांडेय को बिलासपुर से मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ मैदान में उतरना लगभग फाइनल हो चूका है, अटल श्रीवास्तव को बेलतरा के लिए कहा गया है ।

 

बता दें कि कांग्रेस अपनी परम्पगत कोटा सीट को लेकर एकदम आस्वस्त नजर आ रही है, कोटा में प्रत्याशी को लेकर एकबार फिर मंथन चल रही है, हालाँकि कोटा सीट को कांग्रेस परंपरागत सीट बताते हुए वहां कांग्रेस की जीत पक्का मानकर चल रही है | कांग्रेस की माने तो कोटा में चुनाव प्रत्याशी नहीं बल्कि संगठन लड़ती है, और चुनाव भी संगठन ही जीतती है | कांग्रेस शैलेश पांडेय को बिलासपुर से मैदान में उतारती है तो मंत्री अमर अग्रवाल और शैलेश पांडेय के बीच कांटे का टक्कर बताया जा रहा है |

मंत्री के खिलाफ लगातार आवाज उठाई
पूर्व कुलसचिव व् कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय पिछले डेढ़ साल से मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करते आये हैं | पिछले एक साल से शहर से जुड़े मुद्दों को लेकर पांडेय सड़क कि लड़ाई लड़े हैं | पिछले कई सालों से शहर में सामाजिक सरोकार का काम करते रहे हैं, ब्रम्हांड समाज में भी काफी पकड़ बनी हुई है |

लाठीचार्ज के बाद अटल का नाम सबसे ऊपर

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस भवन में घुसकर प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव समेत कई कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज होने के बाद प्रदेश और शहर का माहौल को देखते हुए मुद्दे को भूनाने के लिए कांग्रेस के तरफ से अटल श्रीवास्तव को मैदान में उतारने को लेकर चर्चा चली थी, लेकिन शहर कांग्रेस उस मुद्दे को ज्यादा दिन तक भुना नहीं पाई, कुछ दिनों में ही देशभर में हल्ला मचाने वाला इतना बड़ा मुद्दा गायब हो गया | जिसके बार फिर से बिलासपुर सीट को लेकर समीकरण बदलने लगे |

Back to top button
close