देश - विदेश

शराब दुकाने अब दो घंटे ज्यादा खुलेगी….कलेक्टर ने जारी किया आदेश

राजधानी रायपुर के शराबी अब 10 बजे तक शराब के जाम छलका सकेंगे | रायपुर कलेक्टर ने शराब दुकान खुलने का वक्त दो घंटा बढ़ा दिया है, इसके लिए उन्होंने आबकारी विभाग को नोटिस भी जारी कर दिया है | अभी तक शराब की दुकाने दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुला करती थी, लेकिन नए आदेश आने के बाद अब दुकाने सुबह 11 बजे से लेकर रात में 10 बजे तक खुले रहेगी |

रायपुर कलेक्टर बसवराजु एस ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए आबकारी विभाग को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए है | बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के दूसरे जिलों में भी शराब दुकान खुलने के समय को बढ़ाया जा सकता है |

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसान कर्ज माफ़ के वादे के साथ ही प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी का एलान किया था, इसके बाद प्रदेश में सरकार बनने के बाद भूपेश सरकार ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए अध्ययन दल गठित किया था, ये दल ऐसे राज्य जहा शराब पूर्ण रूप से बंद है वहा के अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे | वही इन सबके बीच शराब दुकान खुलने का समय बढ़ाने से कलेक्टर की इस फैसले से लोग हैरान है |

Back to top button
close