देश - विदेश

वीडियो : एक और कांग्रेस विधायक का अफसरों को लेकर विवादित बयान, बोले – मुख्यमंत्री कहते हैं….चिड़िया मत मारो, कौआ मार के लटका दो, कौआ मतलब बड़े अधिकारी

भूपेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अब भूपेश सर कार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो का अफसरों को लेकर दिया गया विवादित बयान भी सुर्खियों में है। अपने विधानसभा क्षेत्र के दौर में सोनहत आये विधायक गुलाब कमरो ने ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धि गिनाते गिनाते अफसरों को लेकर विवादित टिप्पणी कर डाली।

गुलाब कमरो ने कहा प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार है। मुख्यमंत्री का कहना है कि चिड़िया मत मारो कौआ मार के लटका दो। कौआ मतलब बड़े अधिकारी। विधायक वीडियो में कह रहे है छोटे अधिकारियों को हमको परेशान नही करना है। मैदानी स्तर पर काम करने वालों को हमे परेशान नही करना है। मैदानी स्तर पर काम करने वालो से हमे कोई परेशानी नही है। हम ये चाहते है जनता को सरकार को योजना का लाभ मिले अगर जनता को सरकार की योजना का लाभ नही मिलेगा तो हम छोड़ने वाले नही है। बड़े अधिकारी को हमको परेशान करना है। जो काम नही करेगा उसकी हम छुट्टी कर देंगे।

– वीडियो –

अफसरों को लेकर विधायक की यह टिप्पणी चर्चा का विषय है । पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेताओं का लगातार विवादित बयान देना पार्टी के लिए मुसीबत बनते जा रही है |

Back to top button
close