देश - विदेश
Trending

वन विभाग की छापेमारी से हड़कंप…एक आरा मिल सील, लकड़ी से भरा ट्रैक्टर जब्त, डीएफओ के निर्देश पर बिलासपुर रेंज टीम ने की कार्रवाई

जिले में संचालित हो रहे आरा मशीनों में चल रहे अवैध कार्यों को लेकर अब वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस दौरान सोमवार की सुबह बिलासपुर डीएफओ आदेश पर चकरभाठा स्थित साईं बाबा सा मिल में तड़के छापा मार कार्रवाई की गई, जहाँ से आम प्रजाति के काष्ट से भरा हुआ एक ट्रेक्टर चिरान के लिए खड़ा पाया गया, इसे देखते हुए आरा मिल को सील करने की कार्रवाई की गई | इस कार्रवाई से आरा मिल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है |

जानकारी के अनुसार आज तड़के 5 बजे वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर आलोक नाथ, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर जितेन्द्र साहू , सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी बेलतरा वेदप्रकाश शर्मा सॉ मिल पहुंचे, आरामिल परिसर में आम प्रजाति के काष्ट से भरा हुआ एक ट्रेक्टर मिल परिसर में खड़ा हुआ पाया गया, उसके समीप एक वाहन चालक एक हेल्पर एवं लकड़ी मालिक रामखिलावन पटेल उपस्थित पाये गये | जिनसे काष्ट के संबंध में पूछताछ करने पर कोई भी वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसे अवैध वनोपज मानते हुए भारतीय वन अधिनियम १९२७ की धारा ५२ के तहत् ट्रेक्टर सहित माल जप्त करने की कार्यवाही की गई, चुंकि अवैध वनोपज साईं बाबा आरामिल परिसर में खड़ा हुआ पाया गया, अतः अवैध वनोपज की खरीदी एवं चिराई वन अपराध की श्रेणी में आता है जिसकी जांच पूर्ण होते तक भारतीय वन अधिनियम के तहत आरामिल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है | इस कार्रवाई में वन रक्षक ललित श्रीवास, वनरक्षक अजय मिश्रा वनरक्षक कलेशपाल वनरक्षक, सचिन रजक दैनिक श्रमिक उपस्थित रहे |

Back to top button
close